चाय की दुकान पर पापा का हाथ बंटाने के साथ की UPSC की तैयारी, जानें कैसे IAS बने हिमांशु
Advertisement
trendingNow11044684

चाय की दुकान पर पापा का हाथ बंटाने के साथ की UPSC की तैयारी, जानें कैसे IAS बने हिमांशु

IAS Success Story: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन एग्जाम क्लीयर करने के लिए IAS हिमांशु गुप्ता ने अभ्यर्थियों को कई टिप्स दिए. 

चाय की दुकान पर पापा का हाथ बंटाने के साथ की UPSC की तैयारी, जानें कैसे IAS बने हिमांशु

नई दिल्ली: IAS Success Story: दुनियाभर में कई युवा हालातों के चलते अपने जीवन के लक्ष्य हासिल नहीं कर पाते. वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो सिचुएशन की कठानियों को पार कर बड़े से बड़े टारगेट को छोटा साबित कर देते हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में रहने वाले हिमांशु गुप्ता ने. उनके पिताजी चाय की दुकान चलाते थे, जहां उन्होंने UPSC की तैयारी की और CS-2019 में AIR-304 हासिल की. 

थर्ड अटेम्प्ट में बने IAS
बरेली के हिमांशु को फर्स्ट अटेम्प्ट में ही IRS की नियुक्ति मिल गई, दूसरे अटेम्प्ट में उन्हें IPS पोस्ट मिली. लेकिने उन्हें तो IAS ही बनता था, इसीलिए उन्होंने थर्ड अटेम्प्ट दिया और 2019 एग्जाम क्लीयर कर आईएएस बन कर ही माने. 

यह भी पढ़ेंः- इंडियन ऑयल में 300 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की लास्ट डेट

चाय की दुकान पर लिया फैसला
हिमांशु के पिता चाय की दुकान चलाते थे, हिमांशु भी वहीं बैठकर न्यूज पेपर पढ़ा करते थे. अखबार पढ़ते हुए उन्होंने UPSC एग्जाम देने का मन बनाया और प्रिपरेशन करने लगे. तैयारी करने के लिए वह दिल्ली नहीं गए और अपने पिताजी की चाय की दुकान पर ही डिजिटल माध्यम से पढ़ाई की. 

अभ्यर्थियों को दीं ये टिप्स
UPSC एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए उन्होंने कहा कि एग्जाम क्लीयर करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी बड़े शहर में जाकर पढ़ाई करने की जरूरत नहीं है. उनका कहना कि अगर अभ्यर्थी सही प्लानिंग तैयारी करें तो डिजिटल रूप से भी एग्जाम क्लीयर कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः- CBSE 2021: ये स्टूडेंट्स 15 दिसंबर से करवाएं रजिस्ट्रेशन, बोर्ड एग्जाम के लिए है जरूरी

WATCH LIVE TV

Trending news